सीतापुर : जिले के पिसावां थाना में रविवार को एक साथ 65 हिस्ट्रीशीटर पहुंच गए. इन सब पर विभिन्न अपराधों में मामले दर्ज हैं. यहां सभी हिस्ट्रीशीटर ने अपराध न करने की शपथ ली. बताया जाता है कि जिले में एक के बाद एक हो रहे एनकाउंटर को देखकर हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे थे. सभी ने पुलिस से यह वादा भी किया कि आगे कभी किसी अपराध में शामिल नहीं होंगे.
हिस्ट्रीशीटरों ने कहा-अब अपराध नहीं करेंगे : पिसावां थाने पहुंचे 65 हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ लेकर कहा कि अब कभी अपराध नहीं करेंगे. पुलिस का सहयोग करेंगे और अपराधियों को पकड़वाने में भी मदद करेंगे. इन हिस्ट्रीशीटरों में नूर हसन, देव राज, मुनि राज बराह मऊ, करन, जोगेंद्र, मुंशीलाल, केशन, छोटे, बाबू जैसे नाम शामिल हैं. पुलिस के लिए सिरदर्द रहे हिस्ट्रीशीटरों को अपराध न करने की कसम खाते देख लोग इसका श्रेय पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा को दे रहे हैं. बता दें कि जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कई बार पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ हो चुकी है. कई अपराधी पकड़े भी जा चुके हैं.