उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर जंक्शन पहुंची कोविड 19 स्पेशल ट्रेन, आपात स्थिति के लिए तैयारियां पूरी

सीतापुर में आपात स्थिति में कोरोना के मरीजों को रखने के लिए कोविड 19 स्पेशल ट्रेन सीतापुर जंक्शन पहुंची. ये ट्रेन आपात स्थिति मरीजों की देखभाल करेगी.

sitapur news
कोविड 19 स्पेशल ट्रेन

By

Published : Apr 23, 2020, 9:47 AM IST

सीतापुर:कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से निबटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर एहतियाती कदम उठा रहा है. जिले में 18 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद जहां अस्पतालों की तैयारियों को बेहतर बनाया जा रहा है वहीं, आपात स्थिति में मरीजों को रखने के लिए ट्रेन भी सीतापुर जंक्शन पहुंच गई है.

जिले में खैराबाद, बिसवां और सिधौली में अबतक 18 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके हैं. लगातार बढ़ रही संख्या के कारण यह जिला रेड जोन की श्रेणी में दर्ज है. कोरोना मरीजों के अस्पतालों की सुविधा बढ़ाने के साथ ही अब कोविड 19 ट्रेन की भी व्यवस्था कर ली गई है. सीतापुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर यह ट्रेन खड़ी कर दी गई है. इस ट्रेन के डिब्बे लॉक है और इसकी खिड़कियों पर जाली लगी हुई है. प्रशासन किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए हर मोर्चे पर मुस्तैद दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details