सीतापुर: जनपद में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार को हुए परीक्षण में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल एक थी. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि संक्रमण फैल रहा है. सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने कहा कि कोरोना से बचना है तो 12 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. कोरोना से लड़ने में टीकाकरण ही सबसे कारगर उपाय है. दूसरी डोज से छूटे हुए लोगों को 6 से 24 जून तक अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग करें और अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लगवाएं.