उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: क्वारंटाइन किए गए 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, भेजे गए घर - कोरोना वायरस

कोरोना महामारी के चलते विभिन्न शहरों और गांवों के रहने वाले जहां-तहां क्वारंटाइन किए गए हैं. 14 दिन पूरा होने पर स्वास्थ्य सामान्य पाए जाने के बाद सभी को घर भेजने की कवायद जारी है. आज यूपी के सीतापुर जिले में क्वारंटाइन किए गए 34 लोगों को घर भेजा गया.

sitapur news
क्वारंटाइन किए गए 34 लोगों को भेजा घर

By

Published : Apr 17, 2020, 8:40 AM IST

सीतापुर: जिले की मिश्रिख तहसील में विभिन्न शहरों से आए लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. आज 14 दिन पूरा होने पर 34 लोगों की जांच हुई, जिसमें कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर सभी को अपने-अपने घर भेज दिया गया.

लोगों को मास्क सैनिटाइजर देकर भेजा घर

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों की तादात में विभिन्न शहरों से आए श्रमिकों को तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पंचायत घरों और प्राइमरी स्कूलों में क्वारंटाइन किया गया था. आज क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद उनमें से 34 श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच सामान्य पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई.

क्वारंटाइन किए गए 34 लोगों को भेजा घर

गुरुवार को एसडीएम राजीव पाण्डेय ने लखीमपुर-खीरी जाने वाले लोगों को भोजन-पानी के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर देकर रोडवेज की बसों से भेजने की कार्रवाई की. इस दौरान सभी श्रमिकों के चेहरे पर घर जाने की खुशी दिखी. फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों का स्वास्थ्य जांच चल रहा है. 14 दिन पूरा होने पर उन्हें भी घर भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details