उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बोले- इत्र तो इत्र है, कभी शीशी में छपा था...अब महकने लगा है - पम्मी जैन की न्यूज

सीतापुर में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारियों के घरों पर पड़े आईटी छापों पर चुटकी लेते हुए कहा कि इत्र तो इत्र है महकता है, कभी शीशी में छपा था हरी और लाल शीशी में, अब महकने लगा है.

े्िु
ि्ुे

By

Published : Dec 31, 2021, 8:20 PM IST

सीतापुरःप्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारियों के घरों पर पड़े आईटी छापों पर चुटकी लेते हुए कहा कि इत्र तो इत्र है महकता है, कभी शीशी में छपा था हरी और लाल शीशी में, अब महकने लगा है.

वह जिला पंचायत के नेहरू हॉल में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छैल बिहारी गुप्ता के वार्षिक जयंती कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार यूपी के चुनाव में पिछली सीटों से भी ज्यादा सीटें लाएगी. कार्यक्रम में कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया.

सीतापुर में शुक्रवार को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या पहुंचे अमित शाह, ऑडियो विजुअल के माध्यम से देखा राम मंदिर निर्माण कार्य

ये था पूरा मामला

टैक्स चोरी के शक में छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के पैतृक आवास व कानपुर आवास पर डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की थी. टीम को कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 19 करोड़ नगदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन तेल बरामद किया था. जबकि कानपुर वाले आवास से टीम को 177.45 करोड़ कैश मिला था. इस मामले में टीमों ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छिपट्टी मोहल्ला निवासी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कारखाना, आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापा मारा है. कन्नौज के अलावा कानपुर, हाथरस, नोएडा, मुंबई, गुजरात और तमिलनाडु के ठिकानों पर भी छापा मारा है. साथ ही इत्र कारोबारी फौजान के यहां भी टीम ने छापेमारी की है. पम्मी जैन कुछ दिनों पहले समाजवादी इत्र लांच करने को लेकर भी चर्चा में रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details