उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी बाईपास का निर्माण जल्द होगा पूरा, यात्रियों को मिलेगी परेशानियों से निजात - दुधवा नेशनल पार्क

सीतापुर से लखीमपुर खीरी जाने के लिए निर्माणाधीन बाईपास पर काम की रफ्तार तेज हो गई है. रेलवे क्रासिंग का ओवरब्रिज बनने के बाद इस बाईपास को शुरू कर दिया जाएगा.

etv bharat
लखीमपुर खीरी बाईपास का निर्माण जल्द होगा पूरा

By

Published : Jan 5, 2020, 2:00 AM IST

सीतापुर:राजधानी से सीतापुर होकर लखीमपुर खीरी और दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले यात्रियों को इस वर्ष परेशानियों से निजात मिल सकती है. वजह यह कि लखीमपुर खीरी जाने के लिए निर्माणाधीन बाईपास पर काम की रफ्तार तेज कर दी गई है. रेलवे क्रासिंग का ओवरब्रिज बनने के बाद इस बाईपास को शुरू कर दिया जाएगा.

डीएम अखिलेश तिवारी ने जानकारी दी.

पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के लोगों को राजधानी जाने के लिए बाया सीतापुर ही जाना पड़ता है. इसी प्रकार राजधानी के लोगों को पर्यटन केंद्र दुधवा नेशनल पार्क जाने के लिए भी सीतापुर होकर ही सफर करना पड़ता है, लेकिन पिछले करीब दो वर्षों से लखीमपुर खीरी के बाईपास का निर्माण कार्य चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है.

बाईपास पर अब रेलवे ओवरब्रिज का काम ही मुख्य रूप से बाकी बचा है, लिहाजा प्रशासन ने इस काम में तेजी लाकर इस वर्ष के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर बाईपास शुरू करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए हैं.

ये भी पढ़ें- मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल बैडमिंटन में सीतापुर के छात्रों ने दिखाया जलवा
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि सर्विस रोड से आवागमन शुरू करा दिया गया है और कार्यदायी संस्था को ओवरब्रिज निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी वर्ष के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details