सीतापुर:राजधानी से सीतापुर होकर लखीमपुर खीरी और दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले यात्रियों को इस वर्ष परेशानियों से निजात मिल सकती है. वजह यह कि लखीमपुर खीरी जाने के लिए निर्माणाधीन बाईपास पर काम की रफ्तार तेज कर दी गई है. रेलवे क्रासिंग का ओवरब्रिज बनने के बाद इस बाईपास को शुरू कर दिया जाएगा.
पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के लोगों को राजधानी जाने के लिए बाया सीतापुर ही जाना पड़ता है. इसी प्रकार राजधानी के लोगों को पर्यटन केंद्र दुधवा नेशनल पार्क जाने के लिए भी सीतापुर होकर ही सफर करना पड़ता है, लेकिन पिछले करीब दो वर्षों से लखीमपुर खीरी के बाईपास का निर्माण कार्य चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है.