उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कांग्रेस ने शुरू किया जनजागरण अभियान, किसानों के भरवाए जाएंगे मांग पत्र

सीतापुर में कांग्रेस द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने बताया कि पार्टी 5 चरणों में जनजागरण अभियान चलाएगी.

etv bharat
कांग्रेस ने शुरू किया जनजागरण अभियान

By

Published : Feb 8, 2020, 11:05 PM IST

सीतापुर:कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर पार्टी की स्थानीय इकाई ने जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रभारी पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी के चरणबद्ध कार्यक्रम की घोषणा की है. इस अभियान के तहत प्रत्येक ब्लॉक में नुक्कड़ सभाएं करके, किसानों से मांग पत्र भरवाए जाएंगे. इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद को ज्ञापन दिए जाएंगे.

कांग्रेस ने शुरू किया जनजागरण अभियान.
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी की मौजूदगी में, प्रभारी पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. वह अपनी समस्याओं से परेशान हैं. उसकी जमीनों का अधिग्रहण करके मनमाना मुआवजा दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-भदोही के लाल यशस्वी जायसवाल, सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि पार्टी 5 चरणों मे जनजागरण अभियान चलाएगी. 17 फरवरी से एक सप्ताह तक नुक्कड़ सभाएं करके किसानो से मांग पत्र भरवाए जाएंगे. 25 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जबकि 28 फरवरी को क्षेत्रीय सांसद को ज्ञापन दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details