सीतापुर:हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर अब सियासी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने महमूदाबाद स्थित उनके आवास पर पहुंचकर स्थानीय नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया.
मलेश तिवारी के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता. कमलेश तिवारी के परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
- हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
- कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने रविवार को कमलेश तिवारी के महमूदाबाद स्थित घर पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
- पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर साथ देने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी के परिजनों से मिलने सीतापुर जाएंगे अजय कुमार 'लल्लू'
पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश भर में हत्या और दुष्कर्म की घटनाओं का दौर चल रहा है. यहां तक कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी बख्शा नहीं जा रहा है. कमलेश तिवारी हत्याकांड की निष्पक्षता से जांच कर हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मदद उपलब्ध कराने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी मौजूद रहीं.
पीड़ित परिवार की बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है, उनकी भावनाओं को समझा नहीं जा रहा है. कांग्रेस पार्टी उन्हें न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है और सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने को तैयार है.
-अजय कुमार लल्लू, प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस