गोरखपुरः जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' की शुरुआत की गई. इस अभियान में आशा कार्यकत्री, एएनएम और दूसरे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक-एक घर के दरवाजे पर दस्तक देंगे और जपानी इंसेफेलाइटिस यानी दिमागी बुखार के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे. इस अभियान की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली. प्रभारी मंत्री, रमापति शास्त्री ने कहा कि, यह प्रदेश सरकार की एक क्रांतिकारी योजना है. इससे लोगों को दिमागी बुखार और संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक किया जाएगा.
लोगों को किया जा रहा है जागरुक
सीतापुरः जिले में संचारी रोग नियंत्रण के लिए 'दस्तक' अभियान का जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वाति सिंह ने कहा कि, संचारी रोग का समय पर इलाज कराकर बचा जा सकता है. आंगनबाड़ी कार्यकत्री जन जागरण के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेगी. इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहुएं और स्थानीय लोग मौजूद रहें.
पढ़ें-हर भारतीय के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी