सीतापुर: जनपद में गुरुवार को मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम एक दिवसीय दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ पीएसी गेस्ट हाउस में बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बैठक के उपरांत जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही आपतकालीन सेवाओं के साथ ओपीडी शुरू करने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिया.
जनपद में मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मण्डलायुक्त ने कड़े निर्देश जारी किये कि ग्राम निगरानी समितियों को और अधिक सशक्त किया जाए. इसके साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा जाए. वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समस्त प्रकार की सूचनाओं का आदान- प्रदान सुनिश्चित किया जाए और फीडबैक लिया जाए.
निगरानी समितियों की मॉनिटरिंग
उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुये निगरानी समितियों की नियमित मॉनिटरिंग करें. वहीं बाहर से आने वालों को चिन्हित करते हुए अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन करने और उनकी निगरानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें. मोहल्ला निगरानी समितियों की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने का भी निर्देश जारी किया गया.
मनरेगा में अधिक से अधिक रोजगार दिए जाएं
मुकेश मेश्राम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के अन्दर कोरोना के लक्षण आने पर यह समितियां तत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचित करें. मनरेगा के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाए. इसके साथ हर कार्य के पहले का फोटो, कार्य के दौरान फोटो और कार्य समाप्ति पर फोटो डिजिटल फॉर्म में संकलित किए जाएं. ग्राम पंचायत अपने वित्तीय संसाधनों से आवश्यकता के अनुसार आक्सीमीटर क्रय करके क्वारंटाइन स्थलों पर उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही नियमित रूप से उनके माध्यम से होम क्वारंटाइन और इंस्टीट्यूशनल में लोगों की जांच की जाए.
नियमित रूप से जारी करें हेल्थ बुलेटिन
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से हेल्थ बुलेटिन जारी करने का निर्देश जारी किया. उन्होंने निर्देश दिया कि मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रखी जाएं. राशन वितरण की समीक्षा करते हुये जनपद में नये राशन कार्ड बनाने की प्रगति और राशन वितरण के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किए जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों की सराहना की.
उपजिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को दिया निर्देश
मण्डलायुक्त ने सभी उपजिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न हो. दुकान में दुकानदार, सेल्समैन और ग्राहक को मिलाकर अधिकतम पांच लोग ही एक समय में रहें. उन्होंने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये.
नियमों का कड़ाई से हो अनुपालन
इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाल और मास्क आदि लगाए जाने से संबंधित नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि जनपद में स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाए. ब्लॉक स्तर पर क्षेत्र में आए सभी श्रमिकों के कौशल डाटा एकत्रित रखा जाए और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कार्य उपलब्ध कराया जाए.
अस्पतालों का किया निरीक्षण
मण्डलायुक्त ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने लोगों को मास्क भी वितरित किया. उन्होंने इमरजेन्सी वार्ड, मेडिकल वार्ड के अलावा आईसीयू सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. मण्डलायुक्त ने सेक्रेट हार्ट इण्टर कॉलेज में बनाए गए आपदा राहत स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां संचालित कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.