उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काॅलेज प्रबंधक पर हमला, बदमाशों ने धारदार हथियार से वारकर किया घायल

बुधवार को सुबह जब विद्यालय का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामवासियों ने काॅलेज प्रबंधक के नाती सुशांत को बुलाया. जब लोग विद्यालय के अंदर गए तो प्रबंधक घायल पड़े हुए थे. उनके आसपास खून बिखरा हुआ था.

काॅलेज मैनेजर पर हमला, बदमाशों ने धारदार हथियार से वारकर किया घायल
काॅलेज मैनेजर पर हमला, बदमाशों ने धारदार हथियार से वारकर किया घायल

By

Published : May 19, 2021, 3:58 PM IST

सीतापुर :जिले के नैमिषारण्य थाना अंतर्गत ग्रामसभा मरेली के विद्यालय में सो रहे बुजुर्ग प्रबंधक बाबा गोविंद स्वामी पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए मिश्रिख सीएचसी ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें :आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने किया हमला

पुलिस को दी गयी सूचना

बताते हैं कि मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने विद्यालय की चारदीवारी फांदकर विद्यालय में ही सो रहे बुजुर्ग बाबा गोविंद स्वामी को घायल कर दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बाबा रोज सुबह कुर्सी डालकर विद्यालय के बाहर बैठ जाते थे. लेकिन जब बुधवार को सुबह विद्यालय का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामवासियों ने रिश्ते में नाती सुशांत को बुलाया. जब लोग विद्यालय के अंदर गए तो बाबा घायल पड़े हुए थे. उनके आसपास खून बिखरा हुआ था. विद्यालय के कार्यालय का दरवाजा खुला हुआ था. तीन अलमारियां भी खुली थीं. आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गयी. घायल को मिश्रिख सीएचसी ले जाया गया. यहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

डॉग स्क्वायड और सर्विलांस सेल भी मौके पर पहुंची

खबर लिखे जाने तक प्रबंधक को होश नहीं आया था. घटना की जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड और सर्विलांस सेल भी मौके पर पहुंची. इस मौके पर एडिशनल एसपी एन.पी सिंह, मिश्रिख सीओ एमपी सिंह, नैमिष थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details