सीतापुर :सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 88 हजार ऋषि-मुनियों की तपोभूमि नैमिषारण्य पहुंचे. उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद ललिता देवी मंदिर व अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की. निर्माण की प्रगति का हाल जाना. सीएम ने जिले को 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 91 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 460 करोड़ की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.
योजनाओं की दी सौगात :नैमिषारण्य पहुंचकर सीएम योगी ने झाड़ू लगा लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार यहां का विकास करना चाहती है. हम इसीलिए यहां पर आए हैं. कल गांधी जयंती है, तो स्वच्छता अभियान की शुरुआत इसी तीर्थ से की गई. सीतापुर को मुख्यमंत्री ने दी 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. 91 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण व 460 करोड़ की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के कारण बीते वर्षों में कई बीमारियों का प्रकोप न्यूनतम हुआ है.
जनसभा को किया संबोधित :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वेद व्यास धाम के समीप स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने सीतापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तीर्थ की महिमा का गान संत तुलसीदास जी ने श्रीरामचरित मानस में किया है, वहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. आसुरी शक्तियों के खिलाफ महर्षि दधीचि के त्याग और बलिदान की इस भूमि पर सूत जी ने शौनक आदि 88 हजार ऋषि-मुनियों को पुराण की कथा सुनाई थी.
सीएम बोले-पवित्र तीर्थ की हुई उपेक्षा :सीएम ने कहा कि महर्षि वेद व्यास का आश्रम हो या यहां के अन्य पवित्र तीर्थ, इन सभी की सदैव उपेक्षा की गई. यहां जैसा विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ. आज डबल इंजन की सरकार तीर्थ के विकास के लिए महा अभियान चला रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा नैमिष तीर्थ चमक रहा है. महात्मा गांधी को समर्पित स्वच्छ भारत अभियान के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के भाव को घर-घर पहुंचाकर जन आंदोलन बना दिया है. पहले इस मौसम में अनेक प्रकार की बीमारी होती थी. मलेरिया, हैजा, डायरिया, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस का प्रकोप था. अब ये समाप्ति की ओर हैं.