सीतापुर : होली पर्व पर वेतन न मिलने से नाराज नगरपालिका के सफाईकर्मियों ने शनिवार से हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल के कारण इस बार होली जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार भी गंदगी के बीच मनाने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ेगा. सफाईकर्मियों की हड़ताल को लेकर प्रशासन भी कोई रास्ता नही ढूंढ पा रहा है.सामान्य कर्मचारी संघ ने भी सफाईकर्मियों की हड़ताल का समर्थन करने का एलान किया है.
सीतापुर : होली पर वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने शुरू की हड़ताल
सीतापुर में वेतन न मिलने के कारण नाराज नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दिया है. सफाईकर्मियों का कहना है कि यदि प्रशासन बकाया भुगतान को दिलाने में कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो वे किसी भी कीमत पर होली में सफाई नहीं करेंगे.
नगरपालिका में अध्यक्ष पद को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.सरकार द्वारा बर्खास्त किये गए नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल को हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासनिक अधिकार तो दे दिए गए हैं,लेकिन वित्तीय अधिकार अभी बहाल नहींकिये गए हैं.लिहाजासफाईकर्मियों को अभी फरवरी माह का वेतन नहीं दिया गया है. इसके विरोध में सफाईकर्मी शनिवार से हड़ताल पर चले गए हैं.उनके हड़ताल पर जाने से होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर सफाई का काम बाधित होने के आसार बढ़ गए हैं.
नगर पालिका के सामान्य कर्मचारी संघ ने भी सफाईकर्मियों की हड़ताल का समर्थन करने का एलान कर दिया है. सफाईकर्मियों का कहना है कि इस त्यौहार पर लोगों को पैसे की खास जरूरत होती है, लेकिन अध्यक्ष पद पर विवाद के कारण उनका वेतन भुगतान न होने से उनके सामने आर्थिक संकट गहराया हुआ है. ऐसे में उनकेपरिवार होली का पर्व कैसे मनाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उनके बकाया भुगतान को दिलाने में कोई कार्रवाईनहीं करता है, तो वे होली पर सफाई का काम किसी कीमत पर नही करेंगे.