सीतापुर: जिले के मश्रिख कोतवाली क्षेत्र स्थित कोहिलारी गांव में खेत में मेड़ बांधने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे और कांता-बल्लम चले. इस संघर्ष में महेश,अवधेश,धर्मेंद्र और सीमा समेत 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोंगो से पूछताछ की. सभी घायलों को सीएचसी मश्रिख में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
- मामला जिले के मश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां खेत में मेड़ बांधने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
- दोनों पक्षों में हुए मारपीट में लगभग 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
- सभी घायलों को सीएचसी मिश्रख में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.