सीतापुर:जिले में कुपोषण के कारण नौनिहालों की सेहत पर खासा असर पड़ रहा है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक जिले में 80 हजार से अधिक बच्चे कुपोषित पाये गए हैं, जिसमें कुछ बच्चे बीमारी से ग्रस्त हैं तो वहीं कुछ की हालत असामान्य पाई गई.
नौनिहाल हो रहे कुपोषण का शिकार-
- सीतापुर में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों में कुपोषण की स्थित जानने के लिए एक सर्वेक्षण कराया गया.
- इस सर्वेक्षण में 11985 बच्चे अतिकुपोषित पाये गए, जिन्हें लाल श्रेणी में रखा गया है.
- जबकि 70955 बच्चे कुपोषित पाये गए हैं, जिन्हें पीली श्रेणी में रखा गया है.
- एक नगर क्षेत्र और 19 ब्लॉक वाले जनपद के बिसवां ब्लॉक में सर्वाधिक 1094 बच्चे अतिकुपोषित पाये गए.
- वहीं परसेंडी ब्लॉक में सर्वाधिक 8363 बच्चे कुपोषित पाये गए.
- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने ऐसे बच्चों के लिए पोषण अभियान चलाने का दावा किया है.