सीतापुर: सरकार भले ही बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चों को जूते-मोजे बांटने के लिए अभियान चला रही हो, लेकिन सीतापुर में यह अभियान हवा हवाई साबित हो रहा है. नगर क्षेत्र के स्कूली बच्चों को अभी इसका वितरण नहीं हो पाया है, जबकि बीएसए पूरे जिले में अब तक तीन लाख नब्बे हजार बच्चों को इसका वितरण करने का दावा कर रहे हैं.
बिना जूते मोज़े के स्कूल जाने को मजबुर बच्चें,विभाग के दावे दिख खोखले