उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आकर बच्चे की दर्दनाक मौत - ट्रक से कुटलकर बच्चे की मौत

यूपी के सीतापुर में ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक ने एक 5 साल के बच्चे को कुचल दिया. बताया जा रहा कि बच्चा खेलते-खेलते एनएच-24 पर आ गया था. इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा रामकोट थाना इलाके के एनएच-24 पर हुआ.

ट्रक की चपेट में आकर बच्चे की मौत.
ट्रक की चपेट में आकर बच्चे की मौत.

By

Published : Nov 24, 2020, 8:17 AM IST

सीतापुर :जिले में ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक ने एक 5 साल के बच्चे को कुचल दिया. बताया जा रहा कि बच्चा खेलते-खेलते एनएच-24 पर आ गया था. इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा रामकोट थाना इलाके के एनएच-24 पर हुआ.

दरअसल, शाहजहांपुर जिले के ग्राम अजीजगंज निवासी पवन का पुत्र रौनक 5 वर्ष अपने मामा किशनपाल के विवाह में शामिल होने के लिए रामकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सत्यम नगर आया था. सोमवार को दोपहर लगभग 1 बजे बालक खेलते हुए सत्यम नगर के करीब से गुजरे हाईवे पर पहुंच गया. बालक हाईवे पार कर रहा था, इसी बीच गन्ना लेकर जा रहे ओवरलोड ट्रक यूपी 34 ए टी 1673 ने बालक को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

ट्रक की चपेट में आकर बच्चे की मौत.

दूसरी तरफ हादसे से परिजन भड़क गए और हाईवे पर जाम लगा दिया. जानकारी मिलते ही भाजपा नेता साकेत मिश्रा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे. जाम की जानकारी होते ही सीओ पीयूष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही साथ कई थानों की पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर बुलवाया गया. थाना रामकोट, थाना इमलिया सुल्तानपुर, थाना शहर कोतवाली, शहर कोतवाली की कोहना चौकी, हरदोई चुंगी चौकी के चौकी इंचार्ज को भी मय फोर्स बुलवाया गया, साथ ही साथ एसडीएम सदर अमित भट्ट भी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम ने प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों को कार्रवाई और मुआवजे का भरोसा दिलाया. उन्होंने कड़ी कार्रवाई का भरोसा देते हुए, ट्रक को कब्जे में ले लिया. एक्सीडेंट के बाद बाईपास पर लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा. ट्रैफिक पुलिस एवं सिविल पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया.

ट्रक की चपेट में आकर बच्चे की मौत.

एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया कि ट्रक मालिक के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा 304 की धारा के अंतर्गत चलाया जाएगा. एसडीएम ने यह भी कहा कि ओवरलोडिंग की भी धारा के तहत कार्रवाई एआरटीओ के द्वारा की जाएगी. साथ ही साथ बच्चे के परिजनों को थर्ड पार्टी रोड एक्सीडेंट का मुआवजा भी दिलवाया जाएगा. कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए और हाईवे का जाम खुला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details