सीतापुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सीतापुर जनपद के कस्बा सिधौली स्थित गांधी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. गांधी मैदान पर सोमवार शाम पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर में 484.41 करोड़ की 167 जिले की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 2:30 पर सीतापुर जनपद के सिधौली कस्बे के गांधी महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे. जहां पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद रहेंगी.
आपको बता दें, बुधवार को सीतापुर जिले के कस्बा सिधौली के गांधी मैदान पर निर्धारित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर तेजी से तैयारियां कराई जा रही हैं. कार्यक्रम को लेकर सोमवार शाम को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह सहित अधिकारियों ने गांधी मैदान पर हेलीपैड, मंच बनाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. इसके बाद अधिकारियों ने गांधी डिग्री कॉलेज परिसर में पहुंच कर गहन मंत्रणा की.