उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुविधा भी, पुलिस ने बैंक के बाहर लगवाईं कुर्सियां - hotspot area in sitapur

यूपी के सीतापुर में बैंकों के बाहर लगने वाली भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस ने नया तरीका अपनाया है. पुलिस ने बैंक के बाहर लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगवा दी है.

chairs arranged in front of bank
बैंक के बाहर लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां

By

Published : May 2, 2020, 8:59 AM IST

सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई तरीके अपनाएं जा रहे हैं. सीतापुर पुलिस ने बैंक के बाहर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले में खड़े होने के बजाय कुर्सियां लगवा दी हैं. इस व्यवस्था से बैंक में आने वाले खाताधारकों को खड़ा नहीं होना पड़ रहा है. वे कुर्सी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

शहर के पुराने सीतापुर इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकडाउन के चलते काफी भीड़ एकत्र हो रही थी. बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान बनाये गए थे लेकिन लोग उसकी अनदेखी कर रहे थे. इस मुश्किल से निपटने के लिए पुलिस ने एक नया और लोंगो के लिए सुविधाजनक तरीका अपनाया है. पुलिस ने बैंक के बाहर लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर पर जागरूकता के संदेश लिखवाए हैं.

पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बैंकों के बाहर गोले बनाकर उनपर कुर्सियां रखवा दी है. बैंक में जाने वाले प्रत्येक ग्राहक को सेनेटाइजर से सेनेटाइज करने के बाद ही बैंक में प्रवेश दिया जा रहा हैं. पुलिस का कहना हैं कि प्रयोग के तौर पर इसे बैंक में लागू किया गया है अगर खाताधारक इसमे सहयोग करेंगे जल्द ही अन्य बैंकों में भी इसका प्रबंध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details