सीतापुर: कोरोना संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में पटरी दुकानदारों और दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार चला गया था. इन लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की स्वनिधि योजना परवान चढ़ रही है. जिले में 1,961 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है. मंगलवार को नगरपालिका सीतापुर में 25 लोगों को इस योजना से लाभान्वित करते हुए प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.
सीतापुर: पीएम की ये योजना स्ट्रीट वेंडर्स को बना रही आत्मनिर्भर - कोरोना संक्रमण
कोरोना काल में अपना रोजगार गंवा चुके पटरी दुकानदारों और दिहाड़ी मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वनिधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत यूपी के सीतापुर में 1,961 लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है. इसके लिए सीतापुर नगर पालिका में 25 लाभान्वितों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
नगर पालिका में आयोजित इस कार्यक्रम में 50 लोगो को प्रमाण पत्र दिये जाने थे, जिनमें सिर्फ 25 लोगों के ही आने से उन्हें ही यह लाभ दिया जा सका. लाभार्थियों ने बताया कि वह यह ऋण मिलने के कारण अब अपने छोटे मोटे रोजगार को फिर से संचालित कर सकेंगे, जिससे उनके परिवार की आजीविका आसानी से चल सकेगी.
अधिशासी अधिकारी गुरु प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपना रोजगार गंवा चुके दिहाड़ी मजदूरों और पटरी दुकानदारों को फिर से आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू किया था. इसके तहत सर्वे करके लाभार्थियों का चयन किया गया था. नगर पालिका सीतापुर ने इस योजना में 5 सौ लाभार्थियों का चयन कर उन्हें इसका लाभ दिया है. वहीं पूरे जिले में 1,961 लोगों को इससे लाभान्वित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 10 हज़ार रुपये का ऋण दिया जाता है. इस लोन को 946 रुपये की 12 किस्तों में वापस किया जाना है.