सीतापुर: जनपद में मंगलवार को सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने यूपी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये.
सीतापुर में प्रशिक्षित छात्रों को वितरित किये गये प्रमाण पत्र - एसडीएम संतोष कुमार राय
यूपी के सीतापुर में सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने यूपी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये.
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल जमा कैम्प, जीवन प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीकरण, टेलीमेडिसिन इत्यादि सेवाएं लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जायेगा. संस्था के सदस्यों ने सिधौली एसडीएम संतोष कुमार राय को अशोक का वृक्ष भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
यूपी दिवस पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अन्तर्गत प्रशिक्षित छात्रों का प्रमाण पत्र वितरण के साथ-साथ पौधरोपण किया गया. इस दौरान जनपद के लगभग 500 सीएससी केंद्र संचालकों ने सीएससी यूपी दिवस के कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में मास्क का मुफ्त वितरण किया गया. इस मौके पर जिला प्रबंधक सितांशु सक्सेना, नीरज कुमार, राज बहादुर यादव आदि मौजूद रहे.