सीतापुर: उन्नाव के बहुचर्चित रेप और हत्याकांड के मामले में जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से सीबीआई टीम ने लगातार दूसरे दिन भी करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. जांच टीम के बाहर निकलने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि सीबीआई की टीम विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अपने साथ ले जा सकती है. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की कोर्ट में पेश किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि सीबीआई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
उन्नाव रेप केस: पूछताछ के बाद जेल से बाहर निकली CBI, सेंगर को साथ ले जाने की चर्चाएं - sitapur police
उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से लगातार दूसरे दिन भी सीबीआई ने तीन घंटे पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने शनिवार को भी लगातार छह घंटे तक पूछताछ की थी.
पूछताछ के बाद जेल से बाहर निकली CBI.
तीन घंटे तक चली पूछताछ
- दरअसल सीबीआई की टीम ने जांच के लिए शनिवार को भी पूछताछ की थी.
- इस दौरान करीब छह घंटे की जांच में सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और जेल अधिकारियों से पूछताछ की थी.
- इसके अलावा जेल से जुड़े अभिलेखों और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी उन्होंने अपने कब्जे में ली थी.
- वहीं रविवार को लगातार दूसरे दिन भी सीबीआई टीम की जांच का सिलसिला जारी रहा और इस दौरान भी तीन घंटे तक पूछताछ की गई.