सीतापुर:स्टेट बैंक के एक एटीएम से चोरी की घटना सामने आई है. पुलिस लाइन परिसर के स्टेट बैंक एटीएम से दस लाख रुपये उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में कैश लोड करने वाले दो लोगों की संलिप्तता मानी जा रही है. बैंक की ओर से दोनो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सीतापुर: एटीएम से चोरी हुए 10 लाख रुपये, कैश लोड करने आए दो लोगों पर FIR दर्ज - सीतापुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के पुलिस लाइन परिसर में स्टेट बैंक एटीएम से 10 लाख रुपये चोरी हो गए. बैंक अधिकारियों का आरोप है कि एटीएम में कैश लोड करने आए दो लोगों ने लोडिंग के दौरान 10 लाख रुपये पार कर लिए. दोनों आरोपियों के खिलाफ बैंक की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
एटीएम से चोरी हुए 10 लाख रुपये.
जानें क्या है पूरा मामला-
- पुलिस लाइन परिसर में स्टेट बैंक एटीएम से चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है.
- एटीएम से दस लाख रुपये चोरी हो गए.
- अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई तो शक की सूई कैश लोड करने वाले दो लोगों पर घूम गई.
- तत्काल एटीएम के CCTV फुटेज की जांच की गई.
- CCTV फुटेज में कैश लोडिंग करने वाले दो कर्मचारियों की गतिविधि संदिग्ध पाई गई.
- दोनों आरोपियों के खिलाफ बैंक की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
इस मामले में कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
-एल आर कुमार, एसपी