उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर 2 समुदायों में हुई मारपीट का मामला, प्रशासन अलर्ट

सीतापुर में बीते 16 फरवरी को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुये मारपीट में उदासीन आश्रम बड़ी संगत के प्रबंधक बजरंग मुनि दास सहित 4 लोग घायल हो गये थे. दोनों पक्ष अगल-अलग समुदाय के होने के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है.

जमीनी विवाद को लेकर 2 समुदायों में हुई मारपीट का मामला, प्रशासन अलर्ट
जमीनी विवाद को लेकर 2 समुदायों में हुई मारपीट का मामला, प्रशासन अलर्ट

By

Published : Feb 18, 2021, 4:05 PM IST

सीतापुरः जिले के खैराबाद कस्बे में 16 फरवरी को हुए जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें उदासीन आश्रम बड़ी संगत के प्रबंधक बजरंग मुनि दास सहित 4 लोग घायल हो गये थे. दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से हैं, जिसकी वजह से तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क बना हुआ है. खैराबाद कस्बे की लगातार ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

मारपीट के बाद इलाके में तनाव

विवाद के बाद सुरक्षा चाक-चौबंद

दो पक्षों के जमीनी विवाद के बाद से खैराबाद कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. लगातार कस्बे की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. चौक-चौराहों पर पुलिस मुस्तैद नज़र आ रही है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

दो समुदायों में मारपीट के बाद पसरा संन्नाटा

ये है पूरा मामला

सीतापुर के खैराबाद कोतवाली इलाके के कमाल सरायं में बीते मंगलवार को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में जख्मी महंत बजरंग मुनि दास और दूसरे पक्ष के तीन लोगों की हालत खतरे से बाहर है. सभी का लखनऊ में इलाज चल रहा है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे जिले की पुलिस अलर्ट पर है. इसके अलावा लहरपुर, बिसवां में भी पुलिस काफी सतर्क है. दूसरे जिले से दो सीओ और एक कंपनी पीएसी भी बुलाई गई है. डीएम, एसपी खुद पूरे मामले पर नज़र रखे हुए हैं.

इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास केस दर्ज किया है. एक पक्ष बजरंग मुनि, उनका गनर और दूसरी ओर से लईक और दो अन्य भाई नामजद हैं. इसम मामले की संवेदनशीलता देखते हुए डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह खुद नज़र रखे हुए हैं. वहीं एसडीएम अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह सहित भारी फोर्स खैराबाद में लगातार कैंप कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर लखनऊ से एक कंपनी पीएसी, एक हरदोई और लखीमपुर खीरी से क्षेत्राधिकारी भी बुलाये गये हैं.

सुरक्षा की वजह से दो जोन में बंटा खैराबाद

खैराबाद कस्बे को दो जोन में बांटकर वहां भारी फोर्स तैनात की गयी है. जिला मुख्यालय में कजियारा इलाके में तंबौर इंस्पेक्टर अंबर सिंह को फोर्स के साथ लगाया गया है. लहरपुर, बिसवां इलाकों में भी पुलिस मुस्तैद की गयी है. पुलिस और जिले के सम्मानित लोग शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details