उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: दस बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज - case filed against ten teachers in sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आगरा के भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से जारी की गई डिग्रियों की एसआईटी ने जांच की थी. जांच में दस बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat
फर्जी डिग्री पर काम करने वाले शिक्षकों पर केस दर्ज.

By

Published : Jan 29, 2020, 8:00 PM IST

सीतापुर:फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हथियाने वाले दस शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इन शिक्षकों को अक्टूबर में बर्खास्त किया जा चुका है. शासन के निर्देश पर अब इनकी तैनाती स्थल से संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी देते बेसिक शिक्षा अधिकारी.
फर्जी डिग्री से हथियाई थी नौकरी
आगरा के भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से जारी की गई डिग्रियों की एसआईटी द्वारा जांच की गई थी, जिसके बाद एसआईटी ने फर्जी डिग्रियों की सूची जारी की थी. इसके आधार पर लोग प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षक पदों पर नौकरी कर रहे थे. इस सूची का मिलान करने पर दस शिक्षकों को चिह्नित कर उन्हें बीते अक्टूबर में ही बर्खास्त कर दिया गया था. अब इन्ही बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा केस दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details