सीतापुर: अटरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर अटरिया कस्बे में निर्माणाधीन पुल से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत में चार अन्य घायलों को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसा
- अटरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-24 का है मामला.
- अटरिया कस्बे में निर्माणाधीन पुल से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई.
- टक्कर के बाद कार में सवार पांच लोग घायल हो गए.
- घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया.