उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: निर्माणाधीन पुल के डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत और चार घायल - सीतापुर समाचार

उत्तर प्रदेश में सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में एक कार निर्माणाधीन पुल से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

निर्माणाधीन पुल से टकराई कार

By

Published : Oct 29, 2019, 5:03 PM IST

सीतापुर: अटरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर अटरिया कस्बे में निर्माणाधीन पुल से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत में चार अन्य घायलों को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसा.

सड़क हादसा

  • अटरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-24 का है मामला.
  • अटरिया कस्बे में निर्माणाधीन पुल से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई.
  • टक्कर के बाद कार में सवार पांच लोग घायल हो गए.
  • घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया.

पटेलनगर तहसील जगाधरी यमुनानगर हरियाणा निवासी राजेश मिश्र (40) अपनी पत्नी स्वीटी (35) वर्ष, पुत्री कात्यायनी ( 9) वर्ष व किंजल (8) वर्ष तथा आर्यन (19) पुत्र अशोक मिश्र जो वर्तमान में केसरिया बिहार न्यू दिल्ली में रह रहते हैं. मंगलवार को कार से वह सीतापुर की ओर से लखनऊ की तरफ कर से जा रहे थे. तभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में आर्यन की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -आगरा: सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details