सीतापुरः जिले में निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज किए जा रहे हैं. इस कार्य को अभियान के तहत पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार से अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है. गुरुवार को जनपद के तहसील मिश्रिख के लोधौरा गांव में जिलाधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष खतौनी पढ़कर सुनाई गई. साथ ही वारिसान का विवरण दर्ज किया गया. इस दौरन जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किये.
खतौनियों में दर्ज किए जा रहे उत्तराधिकारियों के नाम, दूसरे चरण में अभियान
सीतापुर में निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज किए जा रहे हैं. इस कार्य को अभियान के तहत पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार से अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है. गुरुवार को जनपद के तहसील मिश्रिख के लोधौरा गांव में जिलाधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष खतौनी पढ़कर सुनाई गई.
खतौनियों में उत्तारधिकारियों के नाम दर्ज करने का अभियान
'15 जनवरी तक चलेगा दूसरा चरण'
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि विषेश अभियान के दूसरे चरण का गुरुवार से शुभारंभ हो गया है. जो 15 जनवरी 2021 तक चलेगा. 16 जनवरी से 21 जनवरी 2021 तक राजस्व निरीक्षक व्यवस्था के अनुसार व्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे.