उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खतौनियों में दर्ज किए जा रहे उत्तराधिकारियों के नाम, दूसरे चरण में अभियान

सीतापुर में निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज किए जा रहे हैं. इस कार्य को अभियान के तहत पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार से अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है. गुरुवार को जनपद के तहसील मिश्रिख के लोधौरा गांव में जिलाधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष खतौनी पढ़कर सुनाई गई.

sitapur
खतौनियों में उत्तारधिकारियों के नाम दर्ज करने का अभियान

By

Published : Jan 1, 2021, 5:37 AM IST

सीतापुरः जिले में निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज किए जा रहे हैं. इस कार्य को अभियान के तहत पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार से अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है. गुरुवार को जनपद के तहसील मिश्रिख के लोधौरा गांव में जिलाधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष खतौनी पढ़कर सुनाई गई. साथ ही वारिसान का विवरण दर्ज किया गया. इस दौरन जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किये.

डीएम ने दर्ज करवाए उत्तराधिकारियों के नाम
खतौनियों में दर्ज किये गये उत्तराधिकारियों के नामशासन की ओर से निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनियों में दर्ज करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश है. इसी के तहत जिले में पिछले 15 दिसंबर 2020 से अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को जनपद के तहसील मिश्रिख के लोधौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल के दौरान जिलाधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष खतौनी पढ़कर सुनाई गई.

'15 जनवरी तक चलेगा दूसरा चरण'
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि विषेश अभियान के दूसरे चरण का गुरुवार से शुभारंभ हो गया है. जो 15 जनवरी 2021 तक चलेगा. 16 जनवरी से 21 जनवरी 2021 तक राजस्व निरीक्षक व्यवस्था के अनुसार व्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details