उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 मार्च से 18 मार्च तक लगेगा कैंप, पात्र अभ्यर्थियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

यूपी के सीतापुर में 1 मार्च से 18 मार्च के मध्य निर्धारित कार्यक्रमानुसार निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिलाए जाने को लेकर कैम्प आयोजित कराए जायेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने दी जानकारी
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने दी जानकारी

By

Published : Feb 24, 2021, 3:15 PM IST

सीतापुर : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि पति की मृत्योपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन तथा दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत समस्त वंचित पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिलाए जाने के लिए 1 मार्च से 18 मार्च के मध्य कैम्प आयोजित कराए जाएंंगे.

इन-इन जगहों पर होगा कैम्प आयोजित

बता दें कि 1 मार्च को लहरपुर, बिसवां और हरगांव विकास खण्ड, 2 मार्च को बेहटा और मछरेहटा विकास खण्ड, 4 मार्च को महमूदाबाद और पिसावां विकास खण्ड, 6 मार्च को मिश्रिख, एलिया और महोली विकास खण्ड, 8 मार्च को सकरन, रामपुर मथुरा और गोंदलामऊ विकास खण्ड, 9 मार्च को खैराबाद और परसेण्डी विकास खण्ड, 10 मार्च को कसमण्डा, सिधौली और रेउसा विकास खण्ड में कैम्प आयोजित किए जाएंगे. वहीं 12 मार्च को नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत महमूदाबाद और तम्बौर, 15 मार्च को नगर पालिका परिषद बिसवां, नगर पंचायत बिसवां और हरगांव, 16 मार्च को नगर पालिका परिषद लहरपुर और नगर पंचायत पैतेंपुर, 17 मार्च को नगर पालिका परिषद खैराबाद और नगर पंचायत सिधौली, 18 मार्च को नगर पालिका परिषद सीतापुर, नगर पंचायत महोली और मिश्रिख नैमिषारण्य में कैम्प आयोजित किए जाएंगे.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथियों पर कैम्प का आयोजन कराते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि उक्त कैम्पों के अतिरिक्त प्रत्येक माह के चतुर्थ बुधवार को नियमित रूप से पेंशन कैम्पों का आयोजन कराने के आदेश भी दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details