उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही! मोबाइल पर बात करते हुए एक हाथ से चलाई बस, देखें Video - बस चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयाग

सीतापुर में यूपी रोडवेज बस चालक की लापरवाही सामने आई है. यह चालक बस चलाते वक्त फोन का प्रयोग कर रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

etv bharat
बस चालक की लापरवाही का वीडियो

By

Published : Nov 30, 2022, 1:38 PM IST

सीतापुर:जनपद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर बस चालक की लापरवाही नजर आ रही है. जी हां बस चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग कर ये चालक न सिर्फ खुद की बल्कि साथ-साथ अन्य लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहा है, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बस चालक की लापरवाही का वीडियो

जानकारी के मुताबिक, यूपी रोडवेज बस (UP Roadways Bus) सीतापुर से लखनऊ जा रही थी. इस बस का चालक बस चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने के साथ ही मैसेज टाइप कर रहा था. इसी दौरान किसी यात्री ने बस चालक की इस करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि, इस बस में करीब 35 यात्री बैठें थे.

वहीं, जब इस वीडियो की जानकारी पुलिस विभाग को लगी तो हड़कंप मच गया, जिसके बाद सीतापुर डिपो के एआरएम का कहना है कि जांच कराई जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें-पाठ्यक्रमों में फिर शामिल होगा आपदा प्रबंधन, मुख्यमंत्री ने जागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details