सीतापुर:जनपद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर बस चालक की लापरवाही नजर आ रही है. जी हां बस चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग कर ये चालक न सिर्फ खुद की बल्कि साथ-साथ अन्य लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहा है, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, यूपी रोडवेज बस (UP Roadways Bus) सीतापुर से लखनऊ जा रही थी. इस बस का चालक बस चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने के साथ ही मैसेज टाइप कर रहा था. इसी दौरान किसी यात्री ने बस चालक की इस करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि, इस बस में करीब 35 यात्री बैठें थे.