सीतापुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर सख्त एक्शन मोड़ में है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को मुक्त करा रही है. इसी कड़ी में सीतापुर जनपद में मंगलवार को आंख अस्पताल रोड सहित अन्य कई स्थानों पर नगर पालिका की टीम के साथ पुलिस बल ने अवैध तरह से लगाई गई होर्डिंग्स को जेसीबी के जरिए हटवाया. साथ ही दुकानदारों को अपनी सिमित जगहों पर सामान रखने की अपील की.
दरअसल, सीतापुर जिले में जगह जगह नो पार्किंग में खड़े वाहनों के लिए भी पार्किंग की जगह का चिन्हीकरण किया गया. इस दौरान ऑटो, ई रिक्शा, रिक्शा चालकों के लिए भी रुट निर्धारित किया गया ताकि यातायात व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो. शहर कोतवाल ने बताया कि सड़क किनारे ठेले लगाने वाले लोगों से भी यातायात में परेशानी होती है. इसलिए सभी ठेले वालों को लाल पकड़ा कोठी के पास स्थानांतरित किया जाएगा.