मामले के बारे में जानकारी देते एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह सीतापुर: खेतों की रखवाली करने गए बसपा नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. जिसके बाद बुधवार को परिजनों को बसपा नेता का शव खेत में मिलने की सूचना मिली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह घटना पिसावां थाना इलाके का है, जहां ग्राम जिगनिया जलालपुर निवासी वर्षीय रामलोटन (58) पुत्र वेदनाथ मंगलवार की शाम अपनी खेतों की तरफ गया हुआ था. जब वह बुधवार दोपहर तक घर वापस नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. उन्हें रामलोटन का शव गांव के ही अरुण के खेतों में खून से लथपथ मिला. मृतक की पत्नी कांति देवी ने बताया कि उनके पति की किसी भी प्रकार की कोई रंजिश नहीं थी. वह बसपा के सेक्टर प्रभारी भी थे.
वहीं मृतक की बेटी ने बताया कि उसे अपने पिता का शव खेत में पड़ा हुआ मिला. शव खून से लथपथ था. उसके पिता के चेहरे पर कई चोटें थी. गर्दन पर घाव थे और सिर के पीछे भी चोट लगी हुई थी.
इस संबंध में एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से शराब की कुछ बोतलें और ग्लास बरामद किए हैं. संभावना है कि शराब पीने के दौरान ही किसी व्यक्ति से कहासुनी हुई है, जिसके बाद उसे डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. घायल होने के कारण वह खेतों में लगे कंटीले तारों पर गिर गया, जिससे उसके शरीर पर चोटें आ गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:सीतापुर: पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या