सीतापुर: जिले के जीआईसी मैदान में हुई बसपा प्रमुख मायावती की चुनावी रैली में हापुड़ से आए यशपाल गौतम खास अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने मायावती को अगला पीएम बनाने के लिए सिर पर कार्टून रखकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान रैली में आए लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली.
जानिए कौन हैं यशपाल, जो मायावती को बनाना चाहते हैं पीएम - मायावती
गुरुवार को सीतापुर लोकसभा सीट से बसपा प्रमुख मायावती ने बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जहां हापुड़ से आए यशपाल गौतम ने अपने सिर पर कार्टून रखकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.
मायावती की रैली में हापुड़ के यशपाल का दिखा अनोखा अंदाज़
हापुड़ से आए यशपाल गौतम ने लोगों को लिया आकर्षित
- सीतापुर संसदीय सीट के प्रत्याशी के समर्थन में बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया.
- इस दौरान हापुड़ से आये समर्थक यशपाल गौतम ने मायावती के समर्थन में अपने सिर पर लकड़ी का मुकुट रखकर लोगों को खूब लुभाया.
- वह लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे. तमाम लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली और उनका उत्साहवर्धन किया.
ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह बीएसपी प्रमुख मायावती की रोजाना होने वाली दो रैलियों में से एक में वे जरूर जाते हैं और मायावती को पीएम बनाने की लोगों से अपील करते हैं. यशपाल गौतम ने बताया कि वह चाहते हैं कि मायावती इस देश की प्रधानमंत्री बने, क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में सर्वसमाज का भला हो सकता है.