सीतापुर: कानपुर पुलिस हत्याकांड के बाद सतर्कता बरत रही पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बीएसपी नेता अनुपम दुबे को हिरासत में लिया है. अनुपम से 12 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस को जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने आज सुबह बीएसपी नेता अनुपम दुबे और उसके साथियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.
मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई बार्डर पर स्थित बरगदिया पुल के पास रविवार को पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया था. इसमें बीएसपी नेता अनुपम दुबे भी शामिल थे. पुलिस को इनके पास से 9 असलहे बरामद हुए थे. सभी को मिश्रित कोतवाली के बजाय संदना थाने ले जाया गया. आनन-फानन में सभी बड़े अफसरों को हिरासत में लिए जाने के बारे में बताया गया. वहीं थाने में मीडिया के प्रवेश पर पाबन्दी लगाकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की.