उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसपी नेता अनुपम दुबे मुचलके पर रिहा, कानपुर मामले में चेकिंग के दौरान लिए गए थे हिरासत में - bsp leader anupam dubey

यूपी के सीतापुर जिले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए बीएसपी नेता अनुपम दुबे को निजी मुचलके पर छोड़ दिया. कानपुर पुलिस हत्याकांड के बाद सतर्कता दिखाती पुलिस ने रविवार को अनुपम दुबे को हिरासत में लिया था.

कोतवाली मिश्रित, सीतापुर.
कोतवाली मिश्रित, सीतापुर.

By

Published : Jul 6, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 2:09 PM IST

सीतापुर: कानपुर पुलिस हत्याकांड के बाद सतर्कता बरत रही पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बीएसपी नेता अनुपम दुबे को हिरासत में लिया है. अनुपम से 12 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस को जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने आज सुबह बीएसपी नेता अनुपम दुबे और उसके साथियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.

जानकारी देते सीओ.

मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई बार्डर पर स्थित बरगदिया पुल के पास रविवार को पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया था. इसमें बीएसपी नेता अनुपम दुबे भी शामिल थे. पुलिस को इनके पास से 9 असलहे बरामद हुए थे. सभी को मिश्रित कोतवाली के बजाय संदना थाने ले जाया गया. आनन-फानन में सभी बड़े अफसरों को हिरासत में लिए जाने के बारे में बताया गया. वहीं थाने में मीडिया के प्रवेश पर पाबन्दी लगाकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की.

पुलिस ने हिरासत में लिए सभी लोगों की कॉल डिटेल निकालकर जांच करवाई. वहीं जब दोनों गाड़ियों के स्वामित्व का परीक्षण किया गया, तो उसमें up 76 ac-0001 की गाड़ी कुसुमलता दुबे और दूसरी up 76 ae-4545 गाड़ी का पंजीकरण मीनाक्षी दुबे के नाम पाया गया. हालांकि, इनके पास पाए गए सभी लाइसेंस भी वैध पाए गए. जानकारी के मुताबिक, दोनों गाड़ियों के अंदर चालक सहित कुल 13 लोग सवार थे. इनके पास मिले हथियारों में 1 बंदूक, 2 पिस्टल और 6 रायफल सहित तकरीबन 170 कारतूस शामिल थे.

इसे भी पढे़ं-सीतापुर: नैमिषारण्य में सूने पड़े हैं गेस्ट हाउस, खर्च निकालना मुश्किल

Last Updated : Jul 6, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details