सीतापुर : जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के महमदापुर गांव में एक युवक को उसके मौसेरे भाइयों ने गोली मार दी गई है. गम्भीर रूप से घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की वजह जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, महमदापुर गांव के रहने वाले रीतेश पुत्र गजराज ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही निवासी अपनी सगी मौसी के दो पुत्रों शिव शंकर तथा आशीष पुत्र बाबूराम पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रूपेश सोमवार की सुबह धान काटने अपने खेत पर जा रहा था. तभी रास्ते में अपने घर के सामने ही आरोपियों ने भाई पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पीड़ित ने बताया कि बुरी तरह से घायल भाई रूपेश को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. जहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.