उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशु चराने गए बालक की तालाब में डूबकर मौत

सीतापुर के सकरन खुर्द गांव में बालक पशु चराने गया था, तभी तालाब में जाने से वह डूब गया. पानी में डूबने से बालक की मौत हो गई.

etv bharat
बिसवां कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Sep 25, 2022, 7:52 PM IST

सीतापुर:जनपद के बिसवां कोतवाली क्षेत्र (Biswan Kotwali area) के सकरन खुर्द गांव के मजरा सिंघापुर निवासी उमेश गांव के उत्तर छपरतल्ला तालाब के किनारे रविवार की दोपहर गाय चराने गया था. तभी गाय को तालाब में जाता देख बालक उसे रोंकने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया. चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए आए लोगों ने बालक को बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन तब तक उसके पेट में काफी पानी चला गया था.

यह भी पढ़ें- मथुरा में लिपिक गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती घोटाले का है आरोपी

वहीं, मौके पर मौजूद चरवाहे बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. क्षेत्रीय लेखपाल सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी. इस दौरान चौकी प्रभारी सांडा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details