सीतापुर: जिले के कोतवाली बिसवां के अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक की मौत हो गई. वहीं मृतक के साथ बाइक में सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
सीतापुर: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत - sitapur news
सीतापुर जिले के कोतवाली बिसवां अंतर्गत सीतापुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो लोग घायल हो गए.
जिले के कोतवाली बिसवां अंतर्गत सीतापुर मार्ग पर थाना मानपुर क्षेत्र के मोहल्ला मास्टर कालोनी निवासी अविरल श्रीवास्तव 17 वर्ष अपने दो दोस्तों महफूज व सौरभ 17 वर्ष के साथ हाईस्कूल का पेपर दिलाने के लिए थाना मानपुर क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज बलदेव नगर जा रहे थे.
इसी बीच भगवानपुर पेट्रोल पंप के निकट सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक अविरल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके दोनों दोस्तों को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा बिसवां सीएचसी लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.