उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, दो फरार

सीतापुर पुलिस का 24 घण्टे से ऑपरेशन क्लीन जारी है. इस कड़ी में पुलिस ने 25 हजार के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके 2 साथी भागने में सफल हो गए.

सीतापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी को किया गिरफ्तार.
सीतापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी को किया गिरफ्तार.

By

Published : Sep 16, 2020, 3:12 PM IST

सीतापुर: जिले में पुलिस विभाग का 24 घण्टों से ऑपरेशन क्लीन जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी गो तस्कर अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौक़ा पाकर भागने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि अपराधियों द्वारा किये गए फायर से थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ में गोली लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए हैं. पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस मुठभेड़ की यह वारदात रामपुरकलां थाना इलाके की है. पुलिस को मुख़बिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि थाने के इनामी बदमाश गोवंश को खेत बांधकर उनका वध करके तस्करी के इरादे से आकर खेत में बैठे हैं. पुलिस का दावा है कि पुलिस टीम जब मुखबिर की सूचना पर गांव के बाहर खेत में दबिश डालने गयी तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायर किया. इस मुठभेड़ के दौरान अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए, लेकिन पुलिस टीम की फायर से 25 हजार का इनामी अपराधी सहवान पुत्र वारिस गोली लगने से घायल हो गया.

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान खेत में छिपे दो बदमाश मौका पाकर भागने से सफल रहे, जबकि इनामी अपराधी को दबोच लिया गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का दावा हैं कि यह अपराधी वर्ष 2019 से इनामी घोषित होने के बाद से फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है. मौके से देशी असलहे कारतूस और पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details