उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएचसी में पड़ा हुआ है महिला का शव, अस्पताल प्रशासन है मौन - कोरोना पॉजिटिव की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली में एक वृद्ध महिला को एंबुलेंस से लाया गया, जिसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. महिला के कोरोना पाजिटिव होने की संभावना है. महिला का शव सीएचसी प्रांगण में पड़ा हुआ है, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

सीएचसी में पड़ा हुआ है महिला का शव
सीएचसी में पड़ा हुआ है महिला का शव

By

Published : Apr 13, 2021, 3:10 PM IST

सीतापुर : जनपद के सिधौली कस्बे की रहने वाली ज्ञानवती पत्नी स्वर्गीय रामधार को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली लाया गया. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के पुत्र अनूप मिश्र पुत्र स्वर्गीय राम आधार मिश्रा निवासी गांधीनगर कस्बा सिधौली की मृत्यु हो गई थी, वह कोरोना पॉजिटिव थे. महिला के भी कोरोना पाजिटिव होने की संभावना बताई जा रही है. महिला का शव अस्पताल परिसर में पेड़ के नीचे पड़ा है.


इसे भी पढ़ें- तीसरे चरण का नामांकन शुरू, 20 जिलों में पर्चे दाखिल करेंगे प्रत्याशी

मृतक महिला के घर में एक दिव्यांग पुत्र ही है. दिव्यांग दयाशंकर ने बताया कि उसकी मां की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी, उसकी भी तबीयत खराब है. देर रात से शव पेड़ के नीचे पड़ा है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details