सीतापुर: जिले की मिश्रिख सुरक्षित संसदीय सीट से बीजेपी सांसद अशोक रावत ने लोकसभा में एक बार फिर 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य के विकास का मुद्दा उठाया है. उन्होंने प्राचीन काल से चली आ रही 84 कोसीय परिक्रमा के मार्ग और पड़ावों को भी बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है.
- बीजेपी सांसद अशोक रावत ने लोकसभा में कहा कि नैमिषारण्य एक बहुत है प्राचीन एवं धार्मिक स्थान है.
- इस क्षेत्र में दधीचि कुंड, ललिता देवी मंदिर, पांच पांडव किला, हनुमान गढ़ी और चक्र तीर्थ आते हैं.
- यहां 84 कोसीय परिक्रमा भी प्रत्येक वर्ष होती है, ये क्षेत्र सीतापुर और हरदोई जिले की सीमा के अंतर्गत आते हैं.
- यहां पूरे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु आते हैं.
- परिक्रमा का पूरा पथ कहीं पर सकरा तो कहीं जीर्ण शीर्ण है, जहां प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.
- इससे 84 कोसीय की परिक्रमा करने वाले लोगों को बेहद परेशानी होती है.