उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा में बीजेपी सांसद ने उठाया नैमिषारण्य के विकास का मुद्दा - issue of development of naimisharanya

संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर की मिश्रिख संसदीय सीट से बीजेपी सांसद अशोक रावत ने लोकसभा में धार्मिक स्थान नैमिषारण्य के विकास का मुद्दा उठाया.

बीजेपी सांसद अशोक रावत

By

Published : Nov 20, 2019, 4:04 PM IST

सीतापुर: जिले की मिश्रिख सुरक्षित संसदीय सीट से बीजेपी सांसद अशोक रावत ने लोकसभा में एक बार फिर 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य के विकास का मुद्दा उठाया है. उन्होंने प्राचीन काल से चली आ रही 84 कोसीय परिक्रमा के मार्ग और पड़ावों को भी बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है.

लोकसभा में बोलते अशोक रावत.
लोकसभा में बोले सांसद अशोक रावत
  • बीजेपी सांसद अशोक रावत ने लोकसभा में कहा कि नैमिषारण्य एक बहुत है प्राचीन एवं धार्मिक स्थान है.
  • इस क्षेत्र में दधीचि कुंड, ललिता देवी मंदिर, पांच पांडव किला, हनुमान गढ़ी और चक्र तीर्थ आते हैं.
  • यहां 84 कोसीय परिक्रमा भी प्रत्येक वर्ष होती है, ये क्षेत्र सीतापुर और हरदोई जिले की सीमा के अंतर्गत आते हैं.
  • यहां पूरे देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु आते हैं.
  • परिक्रमा का पूरा पथ कहीं पर सकरा तो कहीं जीर्ण शीर्ण है, जहां प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.
  • इससे 84 कोसीय की परिक्रमा करने वाले लोगों को बेहद परेशानी होती है.

बीजेपी सांसद अशोक रावत ने लोकसभा में पर्यटन मंत्री से इस चौरासी कोसीय परिक्रमा पथ के चौड़ीकरण, विद्युतीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार से विचार-विमर्श के बाद केंद्रीय सहायता से एक योजना बनाए जाने की बात कही, जिसका समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details