सीतापुर:अपने युवा पुत्र की नशे के कारण हुई मौत से आहत बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने लोगों को नशे की लत से दूर करने के लिए नशा मुक्ति अभियान शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर सांसद कौशल किशोर द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अपील करते हुए संदेश को पोस्ट किया गया है, जिस पर हजारों लोगों ने सहमति जताई है. साथ ही सांसद के इस अभियान से जुड़ने का वादा भी किया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया संदेश
बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए बैठकें भी शुरू कर दी हैं. सोशल मीडिया पर अपने संदेश में उन्होंने लिखा है “मेरे बेटे आकाश किशोर उर्फ जेबी की मृत्यु चोरी छुपे शराब पीने से ज्वाइंडिस हो जाने से और लीवर डैमेज हो जाने के कारण 28 वर्ष की उम्र में विगत 19 अक्टूबर 2020 को हो गई. मेरा बेटा अपने पीछे अपनी पत्नी और एक 2 वर्षीय बच्चे को छोड़ गया है. हमने पूरा प्रयास किया कि बेटा आकाश किशोर नशा छोड़ दे, कई बार नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती भी कराया. उसने नशा छोड़ा भी, लेकिन कुछ लोग उसके पीछे लगे रहे. जब मैं करोना पॉजिटिव होकर एडमिट हो गया तो फिर से उसने शराब पी ली, जिसके कारण लिवर डैमेज हो गया और अंत में उसकी मृत्यु हो गई. हम और हमारा पूरा परिवार बहुत आहत है. हमारे बच्चे, पत्नी, भाई और भतीजे बहुत ही दुखी है.”
नशामुक्ति के लिये सांसद ने लिया संकल्प
बीजेपी सांसदने बताया किहमने संकल्प लिया है कि नई पीढ़ी के लड़कों को कोई न कोई तो पहली बार शराब पिलाता है. कोई भी अपने आप नशा नहीं करता, उन्हें कोई न कोई नशा करने के लिए प्रेरित करता है. मेरा बेटा भी इसी का शिकार हुआ मैंने बहुत लोगों का नशा छुड़वा दिया. शराब, बीड़ी, सिगरेट, मसाला छुड़वा दिया. लेकिन मेरा खुद का बेटा शराब नहीं छोड़ सका, मुझे इस बात की बहुत तकलीफ है. इसलिए मैने निर्णय लिया है कि नई पीढ़ी के लोग नशे से बचें. मेरे बेटे की तरह किसी दूसरे का बेटा या बेटी नशे का शिकार होकर कम उम्र में अपनी जान न गंवाये. इसलिए नई पीढ़ी को हमको नशे से बचाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा.
3 दिसम्बर को लखनऊ में होगा कार्यक्रम