उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: गोशालाओं में रह रहे गोवंश की सुरक्षा पर बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल - bjp mla statement on beef

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीजेपी विधायक ने गोशाला में रह रही गोवंशों पर की सुरक्षा पर सवाल खड़े किये हैं. बीजेपी विधायक सुरेश राही ने कहा है कि जब स्लॉटर हाउस बंद है तो गोमांस कहां से आ रहा है.

गोशाला.
बीजेपी विधायक सुरेश राही.

By

Published : Dec 8, 2019, 3:17 PM IST

सीतापुर: बीजेपी विधायक सुरेश राही ने गोशालाओं में रह रहे गोवंशों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से गोकशी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है फिर भी आये दिन मांस तस्करी की घटनाएं उजागर होती रहती हैं.

जानकारी देते बीजेपी विधायक सुरेश राही.

गोशाला में गड़बड़ियों का किया खुलासा
हरगांव क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राही गोशालाओं में बंद गोवंशों को लेकर इन दिनों काफी गंभीर है. उन्होंने पिछले दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र की गोशाला का औचक निरीक्षण कर गड़बड़ियों का खुलासा किया था. उन्होंने कोरैय्या गंगादास की गोशाला में करीब डेढ़ सौ टैगिंग पशुओं के कम होने की भी बात उठायी थी.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: मनचलों ने किशोरी की हत्या कर शव पंखे से लटकाया, दो गिरफ्तार

जानें विधायक ने क्या कहा
बीजेपी विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेश में गोकशी बिल्कुल बंद है फिर भी अक्सर मांस बरामद होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अगर स्लाटर हाउस बंद हैं तो यह गोमांस कहां से आ रहा है. मुझे लगता है कि जो गोवंश गोशालाओं से कम हो रही हैं. चोरी छिपे उन्हीं का मांस तो नहीं आ रहा है, यह एक जांच का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details