सीतापुर: बीजेपी विधायक सुरेश राही ने गोशालाओं में रह रहे गोवंशों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से गोकशी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है फिर भी आये दिन मांस तस्करी की घटनाएं उजागर होती रहती हैं.
गोशाला में गड़बड़ियों का किया खुलासा
हरगांव क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राही गोशालाओं में बंद गोवंशों को लेकर इन दिनों काफी गंभीर है. उन्होंने पिछले दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र की गोशाला का औचक निरीक्षण कर गड़बड़ियों का खुलासा किया था. उन्होंने कोरैय्या गंगादास की गोशाला में करीब डेढ़ सौ टैगिंग पशुओं के कम होने की भी बात उठायी थी.