उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक सुरेश राही को आई इंटरनेशनल कॉल, जानिए क्या बोली महिला - सीतापुर समाचार

यूपी के सीतापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राही को इंटरनेशनल कॉल के जरिए एक धमकी मिली है. कॉल पर एक महिला 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को झंडा फहराने से रोकने की बात कह रही है. विधायक ने फोन नंबर और कॉल रिकॉडिंग पुलिस को सौंप दी है.

बीजेपी विधायक सुरेश राही को मिली धमकी.
बीजेपी विधायक सुरेश राही को मिली धमकी.

By

Published : Aug 10, 2020, 1:09 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 2:43 AM IST

सीतापुर: हरगांव क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राही को इंटरनेशनल कॉल के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक के पास आई इस इंटरनेशनल कॉल के बाद में हड़कम्प मच गया है. बीजेपी विधायक ने ऑडियो रिकॉर्डिंग और तहरीर पुलिस को सौंप दी हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर इंटरनेशनल कॉल की गहनता से छानबीन के लिए साइबर और सर्विलांस टीम को लगाया गया है.

बीजेपी विधायक सुरेश राही को मिली धमकी.
बीजेपी विधायक सुरेश राही को मिली धमकी.
बीजेपी विधायक सुरेश राही को शनिवार को इंटरनेशनल कॉल से मिली धमकी के बाद पुलिस भी सकते में आ गई हैं. सीतापुर की हरगांव सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राही ने पुलिस को तहरीर दी है. विधायक के मुताबिक उन्हें शनिवार 12:23 मिनट पर एक इंटरनेशनल कॉल नंबर +14028332750 से फोन आया था. उनका कहना है कि जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक फोन करने वाली महिला ने अपना नाम आलिया बताकर अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में काम करने का जिक्र किया.

यह भी पढ़ें-विकास दुबे कांड में नया खुलासा, राज्यपाल की मंजूरी के बिना बेची गई थी सेमी ऑटोमेटिक राइफल

महिला ने धमकी भरे लहजे में कहा कि सरकार अब बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बना रही है. महिला ने विशेष समुदाय का नाम लेते हुए कहा कि हमें साथ मिलकर आने वाले 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को झंडा फहराने से रोकना होगा. विधायक ने इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सुरेश राही ने फोन नंबर और रिकॉर्डिंग प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हजरतगंज को सौंप दी है. इस मामल में पुलिस का कहना है कि कॉल इंटरनेट के जरिए किया जाना प्रतीत हो रहा है. इसलिए पूरे मामले में साइबर सेल और सर्विलांस टीम को लगाया गया है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 2:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details