उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नैमिषारण्य जाने के लिए श्रद्धालुओं की राह होगी आसान, सिधौली से फोरलेन सड़क का जल्द पूरा होगा काम : मनीष रावत

प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके तहत नैमिषारण्य विकास परिषद (Bharatiya Janata Party MLA Manish Rawat) का भी गठन किया गया है. तमाम विषयों को लेकर नैमिषारण्य तीर्थ से सटी सिधौली विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए भाजपा विधायक मनीष रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

sdf
sdfd

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 7:55 PM IST

यूपी के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी की भाजपा विधायक मनीष रावत से खास बातचीत

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी युवा नेताओं को विशेष तरजीह दे रही है. इसी का नतीजा है कि चालीस साल से जिस सीट पर भाजपा को जीत का स्वाद चखने को नहीं मिला था, पिछले विधानसभा चुनावों में युवा नेता मनीष रावत ने वह स्वाद पार्टी को दिला दिया. दूसरी बार विधानसभा पहुंचे मनीष रावत तेज तर्रार नेता की है और वह अपने क्षेत्र में विकास के लिए लगातार मंत्रियों और अधिकारियों से मिलकर प्रयास करते रहते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तमाम काम किए हैं. इसी कड़ी में नैमिषारण्य विकास परिषद का भी गठन किया गया है. मनीष रावत नैमिषारण्य तीर्थ से सटी सिधौली विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. ऐसे में हमने उनसे तमाम विषयों पर बात की. देखिए यह साक्षात्कार...


सीतापुर जिले में स्थित नैमिषारण्य तीर्थ (फाइल फोटो)


सवाल : आप युवा विधायक हैं, युवाओं को आपसे बड़ी उम्मीद है कि आप जैसा नेता उनके मुद्दों को अच्छी तरह से समझेगा और उनसे जुड़े विषयों को प्रमुखता से उठाएगा. आप किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं?

उत्तर : भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष रावत कहते हैं 'सबसे पहले तो मैं धन्यवाद देता हूं अपने क्षेत्रवासियों को, जिन्होंने हम पर विश्वास जताया. मैं विकास की राजनीति करना चाहता हूं. पिछले कार्यकाल में भी मैं लगातार विकास के लिए कार्य करता रहा और इस बार भी हमारी कोशिश है कि हमारे क्षेत्र में बेहतर सड़कें हों. अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो. स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा हो. साथ ही युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर अवसर हों.'

भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष रावत


सवाल : आपके क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या क्या है? इसके निस्तारण के लिए आपने क्या प्रयास किए हैं?

जवाब : 'इस समय हमारे क्षेत्र में एक मंडी की बहुत जरूरत है. अभी किसानों को बहुत असुविधा हो रही है. इसके लिए हमने मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मुलाकात कर आग्रह भी किया है. हमें उम्मीद है कि मंडी जल्दी ही बनेगी और किसानों को बेहतर लाभ भी मिलेगा. हमारा क्षेत्र सुप्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ से लगा हुआ है. बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है. मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने नैमिषारण्य विकास परिषद का गठन किया. खास तौर पर सिधौली से नैमिषारण्य की सड़क भी फोरलेन होने जा रही है. इससे लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. हम चाहते हैं कि इस विधानसभा क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाए. हम इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इससे क्षेत्र में रोजगार की समस्या का समाधान हो जाएगा. बड़े पैमाने में हमारे क्षेत्र में फैक्ट्री लग रही हैं.'

सीतापुर जिले में स्थित नैमिषारण्य तीर्थ (फाइल फोटो)



सवाल : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और शिक्षा के क्षेत्र में क्या काम हुए हैं आपके क्षेत्र में?

उत्तर : विधायक मनीष रावत कहते हैं 'हमारे क्षेत्र में हाल में एक डिग्री कॉलेज बना है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी काफी काम हो रहा है. इस योजना के तहत 1118.52 लाख रुपये की लागत से 13 किलोमीटर लंबा मार्ग बन रहा है, जो हमारे क्षेत्र को हरदोई जिले से जोड़ता है. क्षेत्र की तमाम सड़कों पर हम काम करा रहे हैं. हम छोटी और सकरी रोडों का चौड़ीकरण भी करा रहे हैं. हम शिक्षा के क्षेत्र में आईटीआई और पॉलिटेक्निक के लिए भी प्रयास कर रहे हैं.'

सवाल : गोंदलामऊ ब्लॉक सिर्फ कागजों पर है, इसका भवन संदना में बना है, क्या आप इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं कि गोंदलामऊ में ही ब्लॉक स्थापित हो?

जवाब :मनीष रावत कहते हैं 'हमारी कोशिश है कि यदि जमीन मिल जाए, तो हम ब्लॉक भवन गोंदलामऊ में लाने की कोशिश करेंगे. हम और भी सरकारी भवन गोंदलामऊ में लाने के लिए प्रयासरत हैं. इस गांव में पावर हाउस है ही. धरौली में इंटर कॉलेज बनाने की तैयारी है. इस पर हम लोग काम कर रहे हैं. थाना बनाने के लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि लोगों को सुविधाएं मिले. सिधौली में ट्राॅमा सेंटर खोलने के लिए भी प्रयासरत हूं. साथ ही यहां फ्लाईओवर का काम भी जल्दी ही शुरू होने वाला है.'

यह भी पढ़ें : हम तकनीक का प्रयोग कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अवसर दिलाएंगे: मंत्री असीम अरुण

यह भी पढ़ें : अगले वर्ष से निजी विद्यालयों में भी लागू होगी 'जीरो बैलेंस' पर दाखिले की व्यवस्था : असीम अरुण

ABOUT THE AUTHOR

...view details