सीतापुर:जनपद की सेउता विधानसभा से बीजेपी के विधायक ज्ञान तिवारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक धान क्रय केंद्र के प्रभारी से फोन पर बात कर रहे है. किसानों के धान की खरीद न करने को लेकर विधायक को गुस्सा आ गया और फोन पर ही वह केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. विधायक ने फोन पर बात करते समय कई बार अपशब्दों का भी प्रयोग किया.
सीतापुर: धान की खरीद न करने पर केन्द्र प्रभारी पर भड़के BJP विधायक - धान क्रय केंद्र
यूपी के सीतापुर जिले में किसानों के धान की खरीद नहीं होने पर बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने धान क्रय केन्द्र प्रभारी को फोन पर ही जमकर फटकार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धान की खरीद न करने पर केन्द्र प्रभारी पर भड़के BJP विधायक
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया वीडियो 13 दिसंबर का बताया जा रहा है, जहां सेउता विधानसभा से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी रविवार को क्षेत्र के किसानों की शिकायत पर रामपुर मथुरा स्थित धान क्रय केंद्र पर पहुंचे थे. किसानों के धान की तौल न होने से विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने फोन पर ही केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान विधायक ने फोन पर ही कई बार अपशब्दों का भी प्रयोग किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.