उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बीजेपी विधायक ने गेहूं क्रय केंद्र पर पकड़ी अनियमितता, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश - Irregularity in wheat procurement in Sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने सोमवार को गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने गेहूं खरीद हो रही अनियमितता को उजागर किया और अधिकारियों को इसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

etv bharat
गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करते बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी

By

Published : Apr 28, 2020, 4:24 AM IST

सीतापुर: बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने सोमवार को सरकारी अधिकारियों की टीम के साथ गेहूं क्रय केंंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने गेहूं क्रय केंद्र पर हो रही अनियमितता को उजागर किया. निरीक्षण के दौरान सामने आया कि, जिले की मुड़कटिया क्रय केंद्र पर सिर्फ 837 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है बावजूद इसके गोदाम में 15 सौ क्विंटल गेहूं भेजा गया है.


यह खुलासा सोमवार को उस समय हुआ जब सेउता के बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी अपने क्षेत्र के रामपुर मथुरा ब्लॉक के मुड़कटिया गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी, थाना प्रभारी, नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान विधायक को काफी खामियां मिली.

विधायक ने आरोप लगाया कि गेहूं क्रय केंद्र पर आम किसानों का गेहूं न खरीद कर व्यापारियों का गेहूं खरीदा जा रहा है. यह व्यापारी किसानों से 1750 रुपए प्रति कुंतल में गेहूं खरीदते हैं और क्रय केंद्र पर गेहूं को 1925 रुपये में बेच देते हैं. साथ ही विधायक ज्ञान तिवारी ने क्रय केंद्रों पर सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को मुफ्त में बांटने के लिए सरकार की तरफ से दिए गये गेहूं को भी बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, सरकार की तरफ से कोटेदारों को जो राशन गरीबों को बांटने के लिए दिया जाता है वह उसे गरीबों को ना बांट कर क्रय केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं. विधायक ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और एसडीएम को अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही विधायक ने एसडीएम को नियमित रूप से सभी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने और छोटे किसानों के गेहूं क्रय पर विशेष ध्यान देने व गेहूं क्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए. विधायक ने सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी छोटे कृषकों से संपर्क कर उनका रजिस्ट्रेशन कराने और गेहूं विक्रय के लिए टोकन आदि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये.

उन्होंने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों से सीधे गेहूं क्रय करने के निर्देश देते हुए कहा कि, किसी भी दशा में बिचौलियों से गेहूं क्रय न किया जाए. सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल, हाथ धोने के लिए साबुन, पानी व सैनिटाइजर के साथ अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने तथा सोशल डिसटेंसिंग को बनाए रखते हुए गेहूं क्रय करने के निर्देश दिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details