उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: त्यागी बाबा के समर्थन में पहुंचे बीजेपी विधायक, कहा- कांवड़ियों के साथ हो इंसाफ - सीतापुर में मारपीट

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बीते दिन कांवड़ियों और वर्ग विशेष के बीच संघर्ष हुआ था. वहीं मंगलवार को बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर कावड़ियों के लिए न्याय की मांग की.

बीजेपी विधायक ने न्याय की मांग की.

By

Published : Aug 13, 2019, 8:40 PM IST

सीतापुर:जिले के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में हुए विवाद में क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ने कांवड़ियों के साथ न्याय की मांग की. इस दौरान विधायक ने पकड़े गए कांवड़ियों को निजी मुचलके पर रिहा करने की मांग की है. उन्होंने मौके पर पहुंचे एडीएम और एएसपी से इस मामले में बात की.

बीजेपी विधायक ने न्याय की मांग की.

कावड़ियों के समर्थन में प्रर्दशन

  • दरअसल रामपुर मथुरा के मितौरा में सोमवार को कांवड़ियों और वर्ग विशेष के बीच डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया था.
  • इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई.
  • इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए.
  • घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया था.
  • इस घटना को लेकर कांवड़ियों के समर्थन में त्यागी बाबा ने पहुंचकर अनशन शुरू दिया था.
  • अपने गुरु के अनशन की सूचना पाकर बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और वे भी धरने पर बैठ गए.

पढ़ें- कांवड़िये की मौत की अफवाह से फैला आक्रोश, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

विधायक के पहुंचने के बाद एडीएम और एएसपी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान विधायक और प्रशासन के अधिकारियों के बीच बात हुई. विधायक ने कांवड़ियों के साथ न्याय किए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details