सीतापुर:जिले के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में हुए विवाद में क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ने कांवड़ियों के साथ न्याय की मांग की. इस दौरान विधायक ने पकड़े गए कांवड़ियों को निजी मुचलके पर रिहा करने की मांग की है. उन्होंने मौके पर पहुंचे एडीएम और एएसपी से इस मामले में बात की.
कावड़ियों के समर्थन में प्रर्दशन
- दरअसल रामपुर मथुरा के मितौरा में सोमवार को कांवड़ियों और वर्ग विशेष के बीच डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया था.
- इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई.
- इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए.
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया था.
- इस घटना को लेकर कांवड़ियों के समर्थन में त्यागी बाबा ने पहुंचकर अनशन शुरू दिया था.
- अपने गुरु के अनशन की सूचना पाकर बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और वे भी धरने पर बैठ गए.