सीतापुर: प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत ही कल्याणकारी योजना है. बीजेपी विधायक सुरेश राही ने इस योजना के आवंटन में धांधली के आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक सुरेश राही ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीतापुर जिले में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' में जमकर धांधली की जा रही है.
बीजेपी विधायक ने 'पीएम आवास योजना' के आवंटन में लगाए धांधली के आरोप पात्रों से भी आवास आवंटन में रिश्वत ली जा रही है. रिश्वत न देने पर पात्रों के नाम सूची से उनके नाम हटाये जा रहे हैं. सुरेश राही ने हो रहे भ्रष्टाचार के लिए प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.
विधायक का कहना है कि तमाम शिकायतें मिलने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. हालांकि इस मामले में जब जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही.
जिलाधिकारी ने बताया कि 'डीआरडीए' से मिले आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में शिकायतें मिलने पर 541 लोगों को पैसा वापस कराया गया है, जबकि 23 मामलों में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है.