सीतापुर:सिधौली तहसील परिसर में न्याय नहीं मिलने पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गया बख्स सिंह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद एक पक्ष द्वारा पुलिस के सहयोग से आम की फसल तोड़ी गई, जिसको लेकर वह अनिश्चितकालीन के लिए तहसील परिसर में धरने पर बैठे हैं.
सीतापुर: न्याय न मिलने पर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष ने शुरू किया धरना - सीतापुर जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष तहसील परिसर में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने पुलिस और एक पक्ष पर आरोप लगाए हैं.
![सीतापुर: न्याय न मिलने पर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष ने शुरू किया धरना न्याय न मिलने पर प्रदर्शन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:05:29:1593614129-up-sitapur-02-rejectedfromnotgettingjusticebjpmandalpresidentstartedindefinitestrikeinfrontofsdmoffice-up10022-01072020200324-0107f-1593614004-860.jpg)
न्याय न मिलने पर प्रदर्शन.
एक जुलाई को तीनों लोग जबरदस्ती संपूर्ण बाग पर कब्जा कर लिया. पीड़ित के अपने हिस्से वाली भूमि पर लगे आमों की फसल को नहीं दे रहे हैं. आरोप हैं कि संदना एसओ विपक्षियों से मिलकर फसल को तुड़वा रहे हैं, जिसके चलते भाजपा मंडल उपाध्यक्ष न्याय न मिलने तक सिधौली तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी के कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं.