सीतापुर:बीजेपी नेता एवं पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी के छोटे बेटे कौस्तुभ त्रिपाठी ने खुद को गोली मार ली. उन्हें इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ले जाया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. ऐसा कदम उठाने के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
सीतापुर जिले के शहर कोतवाली के मोहल्ला रोटी गोदाम स्थित अपने घर में ही सोमवार रात को बीजेपी नेता एवं पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी के छोटे बेटे कौस्तुभ त्रिपाठी ने खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में परिजन घायल अवस्था में कौस्तुभ को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
पुलिस को सूचना देने पर मेडिकल स्टाफ से की नोकझोंक
यहां मेडिकल स्टाफ ने पुलिस को सूचना देने के बाद ही इलाज करने को कहा. इस बात को लेकर कौस्तुभ को लेकर अस्पताल पहुंचे लोगों और मेडिकल स्टाफ के बीच नोकझोंक भी हुई. बाद में कौस्तुभ को लेकर परिजन लखनऊ रवाना हो गए. इस घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है. पुलिस इस संबंध में कोई बयान देने से इनकार कर रही है. कौस्तुभ त्रिपाठी की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दो बार एमएलसी रह चुके हैं भरत त्रिपाठी
शहर कोतवाली के मोहल्ला रोटी गोदाम निवासी भरत त्रिपाठी की गिनती जिले के कद्दावर नेताओं में की जाती है. वे नगर पालिका सीतापुर के चेयरमैन रह चुके हैं. इसके बाद वे पहले बीजेपी और दोबारा सपा के टिकट पर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से एमएलसी भी रहे हैं.