सीतापुरःजिले केकोतवाली इलाके के मोहल्ला मुराउ टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. परिजन और स्थानीय लोग ठंड लगने से मौत होना बता रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
यह भी पढ़ें- लखनऊ के मलिहाबाद में शख्स ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत
कोतवाली बिसवां मोहल्ला मुराउ टोला निवासी रामप्यारी (60) (पत्नी स्व. मैकूलाल) की बीती रात ठंड लगने से मौत हो गयी. बुजुर्ग महिला झोपड़ी में अपने दिव्यांग पुत्र शेष भार्गव व पोते रमेश व रितेश के साथ रहती थी. जो पेशे से मजदूर हैं.
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आवास और कंबल के लिए अधिकारियों से गुहार लगा चुके थे. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. जिसकी वजह से ठंड लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पर नायब तहसीलदार विदेह सिंह, लेखपाल सतेंद्र यादव और पुलिस दल मौके पर पहुंच गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप